मॉडलिंग से बॉलीवुड पहुंची सुन्दरियां
सुष्मिता सेन भारत की खूबसूरती को विश्व मंच पर प्रसिद्ध करने में दो सुन्दरियों का अहम योगदान रहा है। वर्ष 1994 में भारत ने लगातार विश्व सुन्दरियों के दो ताज अपने खाते में जमा किए। पहला ताज मिस यूनिवर्स के रूप में भारत को सुष्मिता सेन ने दिलवाया था और दूसरा ताज मिस वल्र्ड के रूप में ऎश्वर्या राय ने भारत की झोली में डाला था। 1994 ऎसा वर्ष रहा जहां से पूरे विश्व में भारत की सुन्दरता के चर्चे आम होने लगे। मिस यूनिवर्स बनने के बाद बॉलीवुड में सुष्मिता सेन को लेने की होड मच गई थी। हर निर्माता निर्देशक यह चाहता था कि उनकी फिल्म से सुष्मिता सेन बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करें लेकिन सफलता मिली निर्माता निर्देशक महेश भट्ट को जिन्होंने सुष्मिता सेन को अपनी फिल्म दस्तक के जरिए बॉलीवुड से परिचित कराया।