गणेश उत्सव के रंग में रंगा बॉलीवुड
गणपति आना होता है बहुत शुभ
ऎक्टर जितेंद्र और उनकी पूरी फैमली भी हर साल की तरह अपने घर और अपने स्टूडियो पर गणपति ला रहे हैं। एकता बताती हैं, बचपन से अपने घर पर गणपति पूजा देखती आई हूं। गणपति का घर पर आना बहुत शुभ होता है, इसलिए मैं हर बार की तरह इस बार भी गणपति ला रही हूं। वहीं, आइटम गर्ल संभावना सेठ भी अपने घर दस दिनों के लिए गणपति ला रही हैं। पिछले नौ साल से गणपति ला रहीं संभावना इस बार नया एक्सपेरिमेंट कर रही हैं। वह बताती हैं, इस बार मैं प्रसाद के तौर पर मिठाई की जगह चॉकलेट्स रखूंगी, ताकि उन्हें खाने में बप्पा को भी मजा आए और आने-जाने वाले मेहमानों को भी। उधर गोविंदा और सुर साम्राज्ञी लता मंगशकर भी अपने घर गणपति लाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं।