लंबे घूंघट में हर रस्मों-रिवाज में सजी, बिपाश से लेकर अनुष्का
मुस्लिम
मुस्लिम तो पर्दा का बहुत महत्व होता है। दुल्हन के आउटफिट का
रंग चेरी, ग्रीन और रेड होता है। चाहे वह लहंगा हो, शरारा । सिर को लंबे
घूंघट से ढकना इनकी पारंपरिक रिवाज है। घूंघट न सिर्फ उनके सिर का ढकता है,
बल्कि बैक, शोल्डन, वेस्टलाइन तक घूंघट में ढंका जाता है। उस घूंघट में
झलकता दुल्हन का रूप देखते ही बनाता है।
मेंहदी, निकाह और रूख्सति जैसी रस्मों को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है।
मेकअप-मुस्लिम दुल्हनों का मेकअप उनके कपडे और त्वचा से मिक्स और मैच करके किया जाता है।
गहने-
गहनों में साइट झूमर मांगटीके जैसे होता है बस उसे साइड से लगना जरूरी
होता है इससे छपका भी कहा जाता है। साथ ही नाथ और हथफूल पहनना भी पहनना
जाता है।