बॉलीवुड Divas पर कोल्ड शोल्डर का छाया खुमार
आयी सेजने-संवने की घडी...वैसे भी शादी में सबकी नजर तो बस दुल्हन पर ही होगी। तो क्यों न चोली को खूबसूरत बनाएं, ताकि जब पिया पहली नजर पडे तो वे सोचें मेरी सजनी करोडों में एक है.....अगर फैशन नये चलन की बात कि जाए तो हमारे ग्लैमर जगत की ब्यूटीक्वीन कुछ नया और यूनिक ट्राई करते हुए नजर आ ही जाती हैं जो उन्हें काफी स्टाइलिश लुक देता है। ऐसा ही इनदिनों बॉलीवुड अभिनेत्रियों में कोल्ड शोल्डर ड्रेसेज को लेकर देखा जा रहा है। जिसका इन दिनों एक खास क्रेज बना हुआ इै। जिसे आज हर महिला, लडकी ट्राई अपने ड्रेस में स्टाइलिश लुक देखने के लिए सोच रही हैं।