Bollywood सेलेब्स का Leatherबना Fashion
फैशन की बात हो और भला बॉलीवुड की हसीनाएं न्यू फैशन स्टाइल से वंचित रह जाएं ऐसा नहीं हो सकता। वैसे भी विंटर सीजन में लेदर की जैकेट, ट्राउजर, टॉप, स्कर्ट, पेंट्स से लेकर कई सारी ड्रेसेज शामिल हो चुके हैं। ग्लैमर स्टाइल के साथ सर्द हवाओं से राहत देने वाले लेदर में ब्लैक और ब्लू, ब्राउन आदि रंग शामिल हैं।हाल ही में प्रियंका चोपडा ने लेदर पेंट में एक तस्वीर साझा की है जिसमें वे लॉन्ग कोट सफेद टॉप के साथ लेदर पेंट पहनें हुए नजर आ रही हैं। प्रियंका चोपडा ही नहीं में आलिया, बिपाशा, दीपिका, कैटरीना लेदर स्टाइल में नजर आ चुकी हैं कहां तो आगे की स्लाइड्स पर देखिये...