साल 2016 में ग्लैमर जगत की सबसे फेसम आउटफिट
लक्मे फैशन वीक विंटर 2016 समापन के दिन बॉलीवुड की हसीनाअें के जलवे खूब देखने को मिलें। लेकिन इस शो की सारी लाइम-लाइट चुरा ले गई करीना कपूर खान। प्रेंग्नेंसी के बाद करीना पहली बार बेपी बंप के साथ रैंप वॉक करती नजर आयीं। इस शो में करनीा ने अपनी प्रेंग्नसी के अनुभव को भी शेयर करा।