सेलिब्रिटीज कीमती समय बिताना पसंद करते हैं, वैनिटी वैन में...

सेलिब्रिटीज कीमती समय बिताना पसंद करते हैं, वैनिटी वैन में...

शाहरूख का पैलेस ऑन व्हील्स शाह रूख की वेन सबसे बडी है यानी के 14 मीटर लंबी, जिसके अनंदर जिम और अनूठा एक्सपैंडेबल विस्तार करने योग्य लाउन्ज कम ऑफिस एरिया है। वे अपनी वैन में मीटिंग्स भी करते हैं, जिसमें आराम से 8-9 व्यक्ति हिस्सा ले सके। अब किंग खान का जैसा स्टाइल है तो वैनिटी वैन भी वैसी ही होगी। बादशाह खान वीडियो गैम के बहुत शौकीन हैं तो भला वैनिटी वैन में यह सार सिस्टम भी मौजूद हैं।