बॉलीवुड का हुस्न दिखा पर्पल कलर में
न्यू फैशन के बारे में यदि पता करना है तो हमारी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से सीखिये। आजकल रंगों की दुनिया में नया साल पर्पल का फीवर लेकर आया है। पिछले वर्ष इंटरनेशल फैशन वल्र्ड में इसकी रंगत चढी और अब इस साल यह रंग इंडियन, वेस्टर्न से लेकर ब्राइडल वियर तक इन रहेगा।