बी-टाऊन की हसीनाओं के लेटेस्टे फैशन मंत्र
बॉलीवुड के सलमान खान के साथ फिल्म जय हो से डेब्यू करने वाली डेजी शाह लगातार कोई न कोई ऐसा बयान देकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। लेकिन आज वे खबरों में अपने खूबसूरत आउटफिट की वजह से है। हाल ही में डेजी ने अपनी एक येलो कलर के सुंदर ड्रेस में पहनें हुए जिसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है।