अभिनेत्रियों सजी दुल्हन के लिबास में

अभिनेत्रियों सजी दुल्हन के लिबास में

वहीं टेलीविजन दुनिया की लोकप्रिय धारावाहिक नागिन से चर्चा में आयीं मौनी रॉय मोहित रैना संग इन दिनों अपने लवरिलेशनशिप की वजह से भी सुर्खियों में शुमार है। उनके इस रिलेशनशिप को एक खूबसूरत अंजाम देने की कवायद शुरू हो गई, हां जी, अपने सही सुना मौनी और मोहित बहुत जल्द ही शादी करने वाले हैं, इस बात को सास बहू और साजिश के लिए दिए गए इंटरव्यू में एक्टर मोहित रैना ने खुद स्वीकारा है। अरे, अरे मौनी रॉय का यह ब्राइडल लुक देखकर आप यह मत समझ लेना कि मौनी ने अपना ब्राइडल लहंगा चुन लिया है। यह अवतार तो नागिन-2 के लिए है।