मस्त-मस्त रवीना टंडन पर भारी पडगई साडी, मांगी पडी माफी

मस्त-मस्त रवीना टंडन पर भारी पडगई साडी, मांगी पडी माफी

हालांकि बाद में रवीना ने स्पष्टीकरण दिया कि उनका इरादा इस परिधान को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था। उन्होंने लिखा, साडी एक खूबसूरत और गरिमामय भारतीय परिधान है। मेरे ट्वीट का उद्देश्य साडी को सांप्रदायिक रंग देने का नहीं था। मुझे यह डर था कि अगर मैं कहूंगी कि मुझे कुछ भी भारतीय चीज पसंद है तो मुझे ट्रॉल किया जाएगा। लेकिन अगर इसका कोई और संदेश गया है तो मैं माफी मांगती हूं। मेरा ऐसा इरादा नहीं था। मैंने सोचा भी नहीं था कि इसका इस तरह गलत मतलब निकाला जाएगा।

#ये बातें भूल कर भी न बताएं गर्लफ्रेंड को...