क्या देखा अपने रेखा का रफ एण्ड टफ अंदाज
हाल ही में नए साल के साथ बॉलीवुड के कई बडे सितारों से सजा नया कैलेंडर भी लॉन्च हुआ है। फैशन और बॉलीवुड के जानें-मानें फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपना कैलेंडर लॉन्च करा, जिसमें कई स्टार्स अपने अलग-अलग स्टाइल में दिख रहे हैं लेकिन इनके साथ ही यहां पर बॉलीवुड की हसीना रेखा भी पहुंची जिन्होंने अपने हुस्न के ऐसे जलवे बिखेरे कि देखने वालों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली और वहीं मौजूद सभी लोग रेखा की कातिला अंदाज ही देखते रहे गये।