बॉलीवुड में ऑफ-शोल्डर गाउन का छाया ट्रेंड
फैशन के बारे में यदि सीखना हो तो हमारी बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से सीखिये ऑफ-शोल्डर डे्रस फैशन फॉरवर्ड टें्रड बन चुका है। अगर आप भी इस स्टाइलिश ड्रेस को पहनना चाहती हैं और बॉडीवुड एक्टे्रस जैसा दिखना चाहती हैं। तो अपनाईये इस स्टाइल स्टेटमेंट को। वहीं कलर्स का चुनाव और डे्रस का स्टाइल, कार्पेट दोनों का तालमेल परफेक्ट होना चाहिए।