ऐश्वर्या, सोनम नहीं, 17 से लेकर 28 मई तक दिखेगा दीपिका जलवा
खबरों के अनुसार ल ओरियल पेरिस के महाप्रबंधक, राउगजीत गर्ग न एक बयान में
कहा हम इस साल घोषण करते हुए खुश है कि ऐश्वर्या राय बच्चन, सोनम कपूर और
दीपिका पादुकोण इस साल कान फिल्म फेस्विल में ल ओरियल पेरिस और भारत का
प्रतिनिधित्व करेंगे। इस साल हमारे लिए बहुत स्पेशल रहेगा, क्योंकि ल ओरियल
पेरिस ने कान के लिए आधिकारिक मेकअप पार्टनर होने के दो दर्शकों का जश्न
मनाया है, कान फिल्म फेस्विल 17 मई से 28 मई तक चलेगा।