4 टॉप:सेलिब्रिटीज ने छोटे परदे से बडे परदे पर मारी बाजी
बादशाह खान यानी के शाहरूख खान ने अपने एक्टिंग में कैरियर की शुरूआत छोटे परदे से ही की थी। लेकिन आज वो बॉलीवुड के किंग खान बन चुके है। कभी दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल "सर्कस" में नजर आते थे। लेकिन इसके अलावा और भी कई ऎसी सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में अपने से पहले टेलीविजन से अपने कैरियर की शुरूआत की थी।