Eid पर लिपकलर्स ट्राई करें,Glamour बढाएं

Eid पर लिपकलर्स ट्राई करें,Glamour बढाएं

सजना किसे पसंद नहीं और फिर मौका भी तो ईद का है। अभी तक हम आपको अपने आटिकल के जारिये खास ईद फैशन ट्रेंड से अवगत करा चुके हैं। बात फैशन की तो हो गई अब आते हैं स्पेशल मेकअप पर। पूरे रमजान ड्रेस, शूज की शॉपिंग तो कर ली अपने मैडम, लेकिन लिप्स का क्या! अगर आप ग्लैमर एण्ड बोल्ड लुक चाहती हैं, तो लिपकलर्स ट्राई कर सकती हैं।
ग्लैमर लिप कलर्स में आप अपनी पर्सनैलिटी को काफी अट्रैक्टिव बना सकती हैं और बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्रियों जैसा स्टाइल अपना सकती हैं।

लिपस्टिक समान रूप से होंठों पर तभी लग सकती है, जब होंठ सॉफ्ट हों। इसके लिए लगातार 3 हफ्ते तक राते को सोने से पहले होंठों पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। सुबह पेपर टॉवल से उसे पोंछ लें, लेकिन रगडें नहीं, इससे होंठों की नरम त्वचा खराब हो सकती है। अक्सर महिलाओं के होंठों के कटने, फटने और बार-बार सूखने की शिकायत होती हैं।

इसलिए आप कुछ घरेलू उपाय जैसे कोको बटर, देसी घी, ग्लिसरीन, बीवैक्स आदि के इस्तेमाल से लिप्स को सॉफ्ट और शाइनी रख सकती हैं।

आगे की स्लाइड्स पर देखते हैं Bollywood की Hot अभिनेत्रियों को Dark लिप्सटिक में Bold looks को...