2013 के बोल्ड फैशन स्टाइल
फैशन की दुनिया और इस दुनिया के रंग बदलते ही रहते हैं। इन बदलते रंगों में अगर आप अपनी अलग दुनिया बनाना चाहती हैं और खुद को फैशनेबल दिखाने की चाहत रखती हैं, तो बस इस साल के ये हॉट टेंड्स फॉलो करें और फिर दिखें कि आपकी दुनिया में कितने बेहिसाब कलर शामिल होकर आपको बना देंगे स्टाइलिश और खूबसूरत।
बलून टयूनिक टॉप्स भी काफी पॉप्युलर होंगे। अफ्रीका के वुडू प्रिंट्स भी फेवरेट रहेंगे।
फैशन वल्र्ड में भी डिजाइनर्स खुद अपने स्टाइल और पैटर्न को चैलेंज करेंगे और कुछ नया, अलग व क्रिएटिव करने पर ज्यादा ध्यान देंगे।
हालांकि बहुत कुछ पिछले सीजन जैसा ही होगा, लेकिन डिजाजइनर्स ना सिर्फ बोल्ड स्टाइल अनाएंगे, बल्कि पिछले कई सीजन के फेवरेट मैटालिक, नियॉन या एनिमल प्रिंट्स से हटकर कुछ क्रिएटिव करेंगे।
वॉटर कलर प्रिंट्स, फेसेज और फ्लोवर प्रिंट्स भी अपनी जगह बनाए रखेंगे।
नियॉन के जो लोग फैंस हैं, उनके लिए इस शेड के ब्राइट कलर्स भी पॉप्युलर रहेंगे, लेकिन एक्सेसरीज में।
लो वेस्ट जींस और क्रॉप्ड टॉप्स का फैशन काफी समय से चला आ रहा है और इस बार फिर से वह बहुत पॉप्युलर होगा।
क्रोशिया, निटेड, हैंडप्रिंट्स, एंब्रॉयडरी, नॉटिंग, बास्केट विविंग भी अपनी जगह बनाए रखेंगे।
कुछ कलेक्शन में इन्हीं थीम्स को हाइलाइट किया जाएगा, लेकिन सॉफ्टर कलर पैलेट्स के साथ।
कलर्स मे ब्राइट कलर्स इन होंगे, जिनमें प्राइमरी कलर्स होंगे- रेड, यलो और ब्लू।