दिल की बात जाहिर करें बॉडी लैन्ग्वेज से
लिखकर दें राज की बातें
आप किसी कार्ड या कागज पर कुछ ऎसी बातें लिखकर दें, जो केवल आप और वो ही जानते हों। इसके अलावा, सीधे फीलिंग्स लिखकर भी दे सकती हैं। कोई सरप्राइज पार्टी या प्यारा सा तोहफा भी उनके लिए प्लान कर सकती हैं। गुलाब के साथ चॉकलेट सीधे आपके प्यार को उन तक पहुंचाने का काम करेगा।