बोर्ड एग्जाम की वक्त रहते करें तैयारी

बोर्ड एग्जाम की वक्त रहते करें तैयारी

बोर्ड के एग्जाम्स को कोई हौवा न बनायें। बस बच्चे का पूरा ध्यान उसकी पढाई पर रहे। परीक्षा में कुछ प्रश्न घुमा-फिरा कर भी आते हैं, बच्चों को उन्हें सुलझाने की समझ भी होनी चाहिए। ये सब अभ्यास से ही आता है। प्रश्न पत्र की लम्बाई के अनुसार उत्तर छोटे या बडे करने का हुनर भी बच्चों में सिर्फ अभ्यास करने से ही आता है।