स्टाइलिश दीवा बनने है, तो पढें इसे

स्टाइलिश दीवा बनने है, तो पढें इसे

सॉफ्ट लुक का ट्रेंड
ब्लैक कलर कैरी करेंगी, तो आपका मेकअप थोडा लाउड चलेगा, लेकिन इसे ओवर ना करें। वैसे भी आजकल लाउड मेकअप की बजाय सॉफ्ट लुक ही ट्रेंड में है। लिप कलर्स में रेड, फूशिया, ऑरेंज और हॉट पिंक जैसे कलर्स ले सकती हैं, लेकिन इनको डार्क टोन में यूज करने से बचें। वहीं, मेकअप को भी मिनिमल रखने की कोशिश करें, ताकि सारा फोकस आपकी लिटल ब्लैक ड्रेस के बडे स्टाइल पर ही रहे।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें