सावंली त्वचा में निखार के प्राकृतिक उपाय
सावंली skin शुरू से ही महिलाओं के लिए एक परेशानी रही है और वे रंगत में निखार लाने के लिए नाजाने कितने ब्यूटी प्रोडेक्ट्स का यूज कर लेती हैं। फिर भी उनकी रंगत में निखार नहीं आता। ऎसे में वे हीनभावना का शिकार होने लगती हैं, लेकिन अब आप घर बैठे अपनी रंगत को और भी ज्यादा साफ और खिलाखिला बना सकती हैं, तो आइये जानते हैं कैसे-