Birthday special:गौहर खान की दिलचस्प बातों के बारे में
कुशाल टंडन है अच्छे इंसान
गौहर
खान और कुशाल टंडन से दोस्त बिगबॉस के शो में हुई। गौहर और कुशाल के बीच की
नजदीकियां की खबरें आती रही। मगर गौहर इसे केवल दोस्ती मनाती हैं। कुशाल
के लिए गौहर का कहना है कि अब तक मैं जितने भी लोगों से मिली हूं। उनमें से
कुशाल सबसे बेहतर इंसान हैं। जब भी मुझे जरूरत होती है वे मेरे साथ खडे
होते हैं तब तक मेरा साथ देते हैं जब तक मैं मुश्किल वक्त से पार नहीं पा
लेती। दोनों को बहुत बार सार्वजनिक रूप से भी साथ देख गया था। वे एकसाथ
छुट्टियों पर गोवा भी गए थे और वो दोनों पाकिस्तान के फेमस सिंगर उस्ताद
राहत फतेह अली खान के वीडियो गीत जरूरी है में भी नजर आए थे। रियलिटी शो
बिग-बॉस सीजन-7 से प्यार की डोर में बंधने वाले कुशाल टंडन और गौहर खान अब
रास्ते अलग-अलग हो गए हैं। लेकिन उनके रिश्तों के ब्रेकअप की बात सामने आई
है।