बर्थ डे स्पेशल:शाहिद कपूर की कुछ अनजानी बातें

बर्थ डे स्पेशल:शाहिद कपूर की कुछ अनजानी बातें

बॉलीवुड में शाहिद कपूर को साशा के नाम से जानना जाता है। 2003 में शाहिद ने केन घोष की सामान्य रूप से सफल प्रेमकहानी इश्क विश्क में प्रमुख भूमिका निभाई। जिसमें वे राजीव माथुर नामक स्वछंद युवा बने थे। अमृता राव और शहराज के विपरीत प्रदर्शन करने वाली फिल्म का आलोचकों ने स्वागत किया और कपूर के प्रदर्शन ने उन्हें फिल्म फेयर बेस्ट मेल डेब्यू पुरस्कार दिलाया। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने भारत एफएम से लिखा था। शाहिश एक देखने योग्य वाले अभिनेता है। उसमें शीर्ष स्थान पर पहुंचने के लिए सभी गुण मौजूद है। वह न केवल देखने में अच्छे हैं, बल्कि वो कमाल के कलाकर भी है। एक प्रदर्शकर्ता के रूप में मौलिक लगने वाले इस युवा ने नाटकीय और भावनात्मक क्षणो को सजीव प्रकार से निभाया है। वह एक अच्छे डांसर भी है।