बर्थ डे स्पेशल:प्रीति जिंटा की अनजानी बातें

बर्थ डे स्पेशल:प्रीति जिंटा की अनजानी बातें

प्रीति का जन्म शिमला, हिमाचल प्रदेश में स्थित रोहरू में हुआ था। उनके पिता दुर्गानंद जिंटा भारतीय थलसेना में अफसर थे। जब वे 13 साल की थी तब उनके पिता एक कार दुर्घटना में चल बसे और उनकी मां, निलप्रभा, को गंभीर चोंटे आई जिसके चलते वे दो साल तक बिस्तर पर ही रही। जिंटा ने इस दुखद हादसे को अपने जीवन का अहम मोड बताया जिसके चलते वे जल्दी ही समझदार व गंभीर बन गई। उनके दो भाई है, दीपांकर और मनीष, एक बडा और एक छोटा। दीपांकर भारतीय थलसेना में अफसर है व मनीष कैलिफोनयिा में रहते हैं।