जानिए:नर्गिस दत्त की कुछ अनजानी बातों के बारे में...
हिन्दी सिनेमा जगत कि सबसे पहली अभिनेत्रियों में नर्गिस दत्त को याद किया जाता है। अपने जमाने में वह पहली ऐसी अभिनेत्री थी जो चुनौती वाली भूमिका का चुनाव करती थी। परदे पर अभिनेत्री नर्गिस नाम से फेमस फातिमा रशीद का जन्म 1 जून 1929 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में हुआ था। उनकी मां जडनबाई मशहूर नर्तक और गायिका थी।