जानिए: अदनान सामी की कुछ अनजानी बातों के बारे में
अदनान सामी का जन्म 15 अगस्त को लंदन, यूनाइटेड किंगडम में हुआ। उनके पिता अरशद सामी खान पाकिस्तान के राजनयिक थे और उन्होंने शास्त्रीय व जैज संगीत में प्रशिक्षण ली हुई थी। पाकिस्तानी गायक अदनान सामी खान को 1 जनवीर 2016 को भारत सरकार द्वारा भारतीय नागरिकता प्राप्त हुई।