राजेश खन्ना ने डिंपल गर्ल को चांदनी रात में...था प्यार का इजहार
बडे पर्दे पर राजेश और मुमताज की जुडी थी हिट-:
राजेश खन्ना ने मुमताज
के साथ आठ फिल्मों में काम किया और ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं। राजेश और
मुमताज दोनों के बंगले मुंबई में पास थे अत: चित्रपट के रूपहले पर्दे पर
साथ-साथ काम करने में दोनों की अच्छी पटरी बैठी। जब राजेश ने डिम्पल के साथ
शादी कर ली तब कहीं जाकर मुमताज ने भी उस जमाने के अरबपति मयूर माधवानी के
साथ घर बसा लिया। 1974 में मुमताज ने अपनी शादी के बाद भी राजेश के साथ आप
की कसम, रोटी और प्रेमी कहानी जैसे तीन फिल्में पूरी की और उसके बाद
फिल्मों से हमेशा-हमेशा के लिए सन्यास ले लिया। यहीं नहीं मुमताज ने मुंबई
को अलविदा कह दिया और अपने पति के साथ विदेश में जा बसीं। इससे राजेश खन्ना
को जबर्दस्त आघात लगा।