Birthday special नरगिस दत्त-सादगी भरी नजाकत

Birthday special नरगिस दत्त-सादगी भरी नजाकत

आज भले हीग्लैमर, फैशन, एक्शन के चकाचौंध के बीच अभिनय कहीं खो-सा रहा है, लेकिन एक वक्त था, जब अभिनेत्रियां अपनी बेहतरीन अदाकारी, सादगी व नजाकत के बल पर लोगों के दिलों पर राज करती थी, उन्हीं में एक हैं नरगिस दत्त, जिन्होंने लंबे समय तक दर्शकों को अपनी गंभीर अदाकारी व खूबसूरती के मोहपाश में बांधे रखा। नरगिस भारतीय हिन्दी सिनेमा की एक खूबसूरत अदाकारा थी। उन्होंने कई हिट फिल्में दी तथा अनेक राष्ट्रीय पुरस्कार से प्राप्त किये। अपने उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें पद्मश्री से नवाजा जा चुका है। ‘श्री 420’ और ‘मदर इंडिया’ उनकी सफलतम फिल्में रही है। ‘मदर इंडिया’ फिल्म ऑक्सर के लिए नामिंकत हुई थी।

नरगिस दत्त का जन्म फातिमा अब्दुल रशीद के रूप में 1 जून, 1929 को कलकत्ता में हुआ था। हालांकि उकने जन्मस्थान को लेकर विवाद है, कुछ लोग उनका जन्म इलाहबाद में होना मानते हैं। नरगिस के पिता उत्तमदंचद मूलचंद, रावलपिंडी से ताल्लुक रखने वाले समृद्ध हिंदू थे एवं माता जद्दनबाई, एक हिंदुस्तानी क्लासिकल गायिका थी और उनके दो भाई, अख्तर व अनवर हुसैन थे। नरगिस की मां हिन्दी सिनेमा से सक्रियता से जुडी हुई थी। वह गायक, नतृक, निर्देशक व संगीतकार और अभिनेत्री के रूप में एक हरफनमौला थी। उनकी प्रिय पुत्री नरगिस ने फिल्मों में महज 6 साल की उम्र में एंट्री कर ली थी। उनका पदार्पण फिल्म थी तलाश-ए-हक जो 1935 में रिलीज हुई थी।




#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार