बर्थडे विशेष : अमिताभ बच्चन की जुडी कुछ अनजानी बातें...

बर्थडे विशेष : अमिताभ बच्चन की जुडी कुछ अनजानी बातें...

इसके बाद उन्होंने ‘आनंद’, ‘रेशमा और शेरा’ और ‘बांबे टू गोवा’ जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन 1973 में आई प्रकाश मेहरा की फिल्म ‘जंजीर’ उनके करियर में एक अहम मोड़ साबित हुई। इस फिल्म के बाद वह जया के साथ छुट्टियां मनाने के लिए लंदन जाना चाहते थे, लेकिन हरिवंश राय बच्चन ने कहा कि शादी करने के बाद ही वह जया के साथ वहां जा सकते हैं और फिर उन्होंने जया से शादी कर ली। साल 1974 नें वह बेटी श्वेता बच्चन नंदा और 1976 में अभिषेक बच्चन के पिता बने।

‘जंजीर’, ‘दीवार’ जैसी फिल्मों से अमिताभ की एंग्री मैन की छवि बन गई। वहीं ‘कभी-कभी’ और ‘सिलसिला’ जैसी फिल्मों में वह रोमांटिक अंदाज में नजर आए।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें