Birth डे पर:R माधवन के बारे में की कुछ Interesting बातें...
टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले ‘सी हॉक्स’ में एक शरारती नेवी के कप्तान की भूमिका निभाने वाले आर माधवन को आज भला किसी पहचान की जरूरती नहीं। इस धारावाहिक में माधवन की अभियन की काफी तारीफ हुई और दर्शकों ने भी उनके मस्त-मौला अंदाज को काफी पसंद भी किया। माधवन का जन्म 1 जून 1970 को झारखण्ड के जमशेदपुर में हुआ था। इनका पूरा नाम रंगनाथन माधवन है जिसमें रंगनाथन उनके पिता का नाम है। तो आइये जानते हैं उनके बर्थ डे कुछ अनकही बातों के बारे में...