Birthday Special : रेखा से जुड़ी कई अनसुनी बातें...

Birthday Special : रेखा से जुड़ी कई अनसुनी बातें...

यूं तो रेखा की "आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं" मगर हिंदी फिल्मों की सांवली सलोनी अभिनेत्री सिनेमा जगत में अपने अलहदा रूप-सौंदर्य और आकर्षण के लिए भी खूब मशहूर हैं। उनकी मोहक अदा और मादक आवाज ने उनके अभिनय और संवाद अदायगी के साथ मिलकर दशकों तक बॉलीवुड और सिनेप्रेमियों के दिल में राज किया है।

जेमिनी गणेशन और पुष्पावली की संतान के रूप में 10 अक्टूबर 1954 को जन्मी रेखा का वास्तविक नाम भानुरेखा गणेशन है। सत्तर और अस्सी के दशक की अग्रणी अभिनेत्रियों में शुमार रेखा फिल्मों में शुरूआत बतौर बाल कलाकार तेलुगू भाषा की फिल्म "रंगुला रत्नम" से कर चुकी थीं। लेकिन 1970 में फिल्म "सावन भादो" से उन्हें बॉलीवुड में एक अभिनेत्री के रूप में औपचारिक प्रवष्टि मिली और उसके बाद उन्होंने अपने रूप और सौंदर्य के साथ-साथ सिनेमा जगत में अपने अभिनय का भी लोहा मनवाया।

#हर मर्द में छिपी होती है ये 5 ख्वाहिशें