
बर्थडे स्पेशल:कल्कि कोचलिन की इन बातों से अनजान है आप
कल्कि का फिल्मी सफर
कल्कि ने 
अपने अभिनय की शुरू साल 2009 में फिल्म देव डी से की थी। उन्हें इस फिल्म 
के लिए फिल्म फेयर बेस्ट स्पोर्टिंग अभिनेत्री के अवार्ड से नवाजा गया। 
उसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की कई मल्टी स्टारर फिल्मों में बेहतरीन अभिनय 
निभाया। साल 2014 में फिल्म मार्गरीटा-विद द स्ट्रॉ ने टेलिन ब्लैक नाइट्स 
फिल्म फेस्विल में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का खिताब जीता। यह पहली बार था जब 
किसी बॉलीवुड फिल्म की स्क्रीनिंग टेलिन ब्लैक नाइट्स फिल्म फेस्विल में 
शामिल हुई हो।






