बर्थ डे स्पेशल पर: जानें क्वीन के बारे में दिलचस्प बातें
इनका जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ। दिल्ली में अस्मिता थिएटर ग्रुप के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की। क्वीन ने सुप्रसिद्ध रंगमंच निर्देशक अरविन्द गौड के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त किया। कंगना ने अरविन्द की थियेटर कार्यशाला में इंडिया हैबिटेट सेंटर में हिस्सा लिया और कई नाटकों में अभिनय किया। अरविन्द गौड के साथ उनका पहला नाटक गिरीश कर्नाड का रक्त कल्याण था।