BHU में वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में वैकेंसी निकली है। बीएचयू
की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह पद रिसर्च एसिसटेंट और लैब टेक्नीशियन के
लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
पद का नाम : A. रिसर्च असिसटेंट, B. लैब टेक्नीशियन
योग्यता -
A. रिसर्च असिसटेंट : लाइफ साइस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो।
B. लैब टेक्नीशियन : बीएससी की हो या कर रहे हों। और साथ में मेडिकल लेब्रोटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा किया हो।
पे स्केल-
A. रिसर्च असिसटेंट : 19,481 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
B. लैब टेक्नीशियन : 15,080 रुपए की सैलरी दी जाएगी।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) में वैकेंसी निकली है। बीएचयू
की जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह पद रिसर्च ....