लव केमिस्ट्री को कायम रखने के बेस्ट उपाय
एक अच्छी केमिस्ट्री का होने सुखी जीवन का आधार होता है। रिश्तों में केमिस्ट्री की जरूरत शादी के कुछ सालों बाद ज्यादा पडती है, क्योंकि तब शादी में प्यार की जगह कई तरह की जिम्मेदारियां ले लेती हैं। पति-पत्नी एक-दूसरे को उतना टाइम नहीं दे पाते या यूं कहें कि शादी के कुछ सालों बाद प्यार का रूपांतर ही केमिस्ट्री में हो जाता है। कहने का तात्पर्य यह है कि सिर्फ प्यार के आधार पर रिश्तों को जीवित रखना मुश्किल है, लंबी रेस के लिए सही केमिस्ट्री का होना जरूरी है। प्यार भरे रिश्तों की बेहतरी तभी है जब इसकी सही केमिस्ट्री कायम हो। इस केमिस्ट्री को जानना और बनाए रखना बहुत जरूरी है। कभी-कभी हमारा ज्ञान विज्ञान से अलग होता है लेकिन यहां दोनों एकमत हैं। कैसे, आइए जानते हैं आगे की स्लाइड्स पर...