बेस्ट तरीके मीटिंग को मैनेज करने के...
आप प्रतिभागियों को संबोधित कर रहे हैं तो आपको निरपेक्ष रहना चाहिए एजेंडे की प्रोग्रेस पर चर्चा करनी चाहिए। आपको सभी विचारों को बराबर एहमियत देनी चाहिए। मीटिंग के दौरान प्रत्येक प्रतिभागी को बोलने का मौका मिलना चाहिए। ऎसा न हो कुछ खास लोगों केा ही बात रखने का मौका मिले।
बैलेंस बनाए रखें-
मीटिंग के दौरान मीटिंग में किस्सों सूचानाओं और सहज बोध का संतुलन होता है। इनमें से किसी भी चीज के कम या ज्यादा होने से मीटिंग का स्वरूप बिगड सकता है। लीडर को मीटिंग के दौरान गु्रप्स के इंटरेक्शन के संतुलित बनाए रखन का प्रयास करना चाहिए।