मच्छरों को भगाने के बेस्ट तरीका
मच्छर मानवता के लिए एक बडी समस्या है, इस मौसम में मच्छरों का होना मतलब की रोगों का फैलना। जैसे-डेंगू मलेरिया, चिकनगुनिया, बुखार आदि ऐसी कई रोग मच्छर द्वारा ही फैलते हैं। अगर ऐसे में बेमौसम बरसात हो तो मच्छरों की बढोतरी हो जाती है और फिर इन के काटने से नई-नई बीमारियों का शिकार होना पडता है। मच्छरों को भगाने के बेस्ट तरीकों के बारे में तो हम तो जानते हैं, पर क्या आपको पता है।