बड़े काम के है नमक नींबू और काली मिर्च, जानिए कैसे
बंद नाक को खोले
अक्सर मौसम बदलने के कारण कमजोर लोग ज़ुखाम से ग्रस्त हो जाते हैं ,अगर ऎसे में इन तीनो के मिश्रण को गरम पानी में डाला जाए और इसे स्टीम की तरह लिया जाए तो बंद नाक खुल जाती है। ये तीनो चीज़े नाक की सूजन को कम करती है व शरीर में गर्मी पैदा करती है, जिससे बंद नाक खुल जाती है।