ऐसे करें: ठंड में बालों की देखभाल

ऐसे करें: ठंड में बालों की देखभाल

ड्रायर करते समय हेयर ड्रायर को कूल सेटिंग पर रखें। हालांकि ठंड के मौसम में यह थोडा मुश्किल लगेगा, पर उसके बाद आप के बालों में जो चमक नजर आएगी वह सब भुला देगी।

बालों को सुलझाने के लिए चौडे दांतों वाले कंघे का यूज करें और गीले बालों में कंघी ना करें। रूखे बाल अक्सर इस मौसम में कंघी करते हुए आपस में चिपक जाते हैं। पतले बालों में भी यह समस्या आती है। इसे दूर करने का एक तरीका यह है कि कंघे पर थोडा सा हेयर स्प्रे डाल लें। साथ ही लकडी के कंघे से इस समस्या को दूर किया जाता है। प्लास्टिक के कंघे के साथ यह समस्या ज्यादा आती है।

-> वास्तु से जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!