ऐसे करें: ठंड में बालों की देखभाल

ऐसे करें: ठंड में बालों की देखभाल

आमतौर पर देखा जाता है कि सर्दी के मौसम में लोग अपने केश सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का ज्यादा यूज करते हैं जबकि होना इस के विपरीत चाहिए। पहले से ही रूखेसूखे बालों की ब्लो ड्राइंग कने से वे और भी खराब हो जाते हैं।

# जानें किस राशि की लडकी का दिल जितना है आसान!