बेस्ट टिप्स-मैरिज लाइफ ज्यादा दिनों तक टिकी रहे
काम काज की निराशा हम रिश्तों में घोल रहे हैं। दिन भर के थकाऊ कामकाज के बाद जब पति-पत्नी दोनों घर लौटते हैं तो चिडचिडापन का लेवल कुछ ज्यादा होता है। इस स्थिति में आप एक-दूसरे पर अपनी झल्लाहट उतारने के बजाय अपनी स्थितियों में खुशी ढूंढें और उसका आनंद लें। अपने-अपने बॉस का मजाक बनाना आपके लिए हंसने का सबसे बेहतर तरीका हो सकता है। किसका बॉस ज्यादा बुरा है, इस मुद्दे पर तो आप तब तक हंस सकते हैं, जब तक फिर से नोक-झोंक की नौबत न आ जाए। आप अचानक अपने आप को मजाकिया तो नहीं बना सकते। आपके पार्टनर को यह नाटक लग सकता है। इसलिए अपने व्यवहार में मिठास लाएं और किसी प्रैक्टिकल जोक से इसकी शुरूआत करें। लेकिन ध्यान रहे कि उसमें निर्दयता या क्रूरता का पुट न हो। जैसे कि आप आपने पार्टनर को किसी सब-वे में घंटों इंतजार करवाने के बाद अचनाक हाजिर हो जाएं और कहें कि यह तो सरप्राइज था। मजाक ऎसा नहीं होना चाहिए। मजाक ऎसा होना चाहिए जिसका एहसास सुखद हो और आपके पार्टनर को उसमें कुछ ऎसा दिखे, जो पहले नहीं दिखा था।