बेस्ट टिप्स-मैरिज लाइफ ज्यादा दिनों तक टिकी रहे
इस आजकल ज्यादातर कपल्स अपने रिश्ते में उबाऊपन की शिकायत करते हैं। यह आपस में होने वाले नोंक-झोंक से बिल्कुल अलग है। मूल रूप से इसका मतलब है, रिश्ते में हंसी-खुशी या मौज-मस्ती का कम होना। अगर आपके साथ भी ऎसी परेशानी है तो खुद में बदलावा लाइये और पार्टनर के साथ हंसी-मजाक से इसे बदलिये।