गर्मियों में पुरुषों की चमकती त्वचा के लिए फेस पैक
वो जमाना गया जब पुरुष केवल रफ एंड टफ दिखने में ही यकींन रखते थे। अब जमाना बदल गया है आज पुरुष भी महिलयों की तरह घंटो पार्लर में टाइम स्पेंड करते हैं। बात चाहे अपने बालों को नया लुक देने की हो या फिर चेहरे पर फेशियल, ब्लीच या फेस पैक लगाने की हो, पुरुष अब किसी चीज को नहीं नकारते। महिलाओं के मुकाबले पुरुषों की त्वचा ज्यादा कठोर होती है, जिस वजह से उस पर साधारण साबुन, लोशन और क्रीम बेअसर हो जाते हैं। पुरुषों के लिये जरुरी स्किन केयर टिप्स