बेस्ट स्टडी टेक्निक्स को अपनाने के टिप्स
रिवीजन है महत्वपूर्ण जिस समय आप सबसे ज्यादा एनर्जेटिक फील करते हों, उस समय कठिन चीजों को समझने का प्रयास करें। समझ में ना आने पर उसे किसी की सहायता से हल करें। जितनी देर हमने पढ़ाई की है उसका 10 प्रतिशत भाग कुछ अंतराल के बाद रिवीजन के लिए दें। रिवीजन अत्यंत महत्वपूर्ण है। मान लीजिए आपने प्रात: काल में 60 मिनट पढाई की है। तो शाम को 10 मिनट का रिवीजन अवश्य करें। रिवीजन में आप महत्वपूर्ण बिंदूओं को दोबारा पढ सकते है। कुछ प्रश्नों को हल करके देख सकते है। अपने आप को उसे समझा सकते है। इस प्रकार का रिवीजन आपकी मेमोरी में स्टेबिलिटी लाएगा।