विटंर के लिए 4 स्टाइलिश स्वेटर्स...
जिग-जैग प्रिंट इन अलग स्टाइल-:
जिग-जैग स्वेटर्स का फैशन एक बार फिर लौटकर आया है, लेकिन इस बार यह कुछ डिफरेंट लुक के साथ नजर आ रहा है। इसे जींस के साथ पहनना ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरह के स्वेटर्स में ज्यादातर तीन रंगों का कॉम्बीनेशन बनाया जा रहा है। थ्री फोर्थ लंबाई की बांहों के साथ फ्रंट ओपन पैटर्न काफी स्मार्ट लगता है।