गेंदे के फूल से पाएं मच्छरों से छुटकारा

गेंदे के फूल से पाएं मच्छरों से छुटकारा

गर्मी के दिनों में मच्छर इतना तंग करते हैं कि रात को सोना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। मच्छर मानवता के लिए एक बडा गंभीर खतरा है। इस सीजन में मलेरिया, चिकनगुनिया, डेंगू आदि ऐसी कई खतरानाक बीमारियां मच्छर द्वारा फैलती हैं। हम में से ज्यादातर लोग मच्छरों को मारने के लिए रासानिक कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन रासायनिक एजेंटों को एलर्जी का कारण माना जाता है और यह हानिकारक होते हैं। तो अगर आप इन तंग करने वाले जंतुओं से चाहते हैं पीछा छोडना गंदे के फूल आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।




#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें