नूडल्स खाइये वजन घटाईये

नूडल्स खाइये वजन घटाईये

घर-घर बहुत ही शौक से खाये जानते हैं नूडल्स। आजकल मार्केट मं दो किस्मों में उपलब्ध हैं रेडी-टू-ईट और प्लेन नूडल्स। इसके बढती डिमांड को देखते हुए कई बडी कंपनियां इनके निमार्ण के कारोबार में आ गई हैं। वहीं जापान ने एक नया ब्रैंड जीरो नूडल्स पेश किया है जिसके बारे में दावा किया गया है कि यह वजन घटाने में मददगार होगा। इसके निर्माताओं का दावा है कि जीरो नूडल्स में कैलोरी की मात्रा 200 ग्राम के पैकेट में केवल 10 है। इसे खाने के बाद पूरी तरह तृप्ति का एहसास होगा और वजन भी नहीं बढेगा।



#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ