ये घरेलू नुस्खे देंगे सर दर्द में तुरंत राहत

ये घरेलू नुस्खे देंगे सर दर्द में तुरंत राहत

ऐसा बहुत से लोगों के साथ होता है कि सर दर्द से फटा जा रहा है। ऐसा तब होता है जब आप​​को लंबे समय से आराम ना मिल पाया हो, या फिर भाग दौड़ भरी लाइफ स्टाइल के चलते।, ऐसे में आप अक्सर सर दर्द से छुटकारा पाने के लिए पेन किलर का इस्तेमाल करते है। बिना डॉक्टर की सलह से ऐसा नहीं करनाा चाहिए। क्योंकि ये आपकी सेहत के लिए हानिकारक होता है। लेकिन अगर आपको कभी तेज सर दर्द हो रहा हो तो आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।   

— तेज पत्ते को काली चाय में निम्बू का रस निचोड़ कर पीने से सर दर्द में अत्यधिक लाभ होता है।

— नारियल पानी में या चावल धुले पानी में सौंठ पाउडर का लेप बनाकर उसे लेप का सिर पर करने भी सर दर्द में आराम पहुंचेगा।




-> तिल मस्सों से हमेशा की मुक्ति के लिए 7 घरेलू उपाय