फ्रेंडशिप डे: कोई सीखे इनसे दोस्ती निभाना
दिल चाहता है
दिल चाहता है 2001 में फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित की गई एक चलचित्र है।
इस
फिल्म में आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना स्टारर इस फिल्म की कहानी
यह है कि फे्रंड्स मं कितना भी झगडा या दूरी ही क्यों न हो जाए, लेकिन
जरूरत पडने पर वो एक हो जाते हैं।