कम पैसों में भी, घर दिखें नये लुक में

कम पैसों में भी, घर दिखें नये लुक में

पुराने पत्थर और शंख जैसी चीजों को हम घर के बाहर करवा देते हैं या घर के किसी कोने में पडे रहने देते हैं लेकिन हम इनका यूज भी अपने घर को सजाने के लिए कर सकते हैं। शंख को हम ग्लॉस के टेबल पर सजा सकते हैं। इमली के दानों को रंग कर उस पर ग्लिटर लगाकर बाउल में रखकर सजा सकते हैं।

#जानिए अपनी Girlfriend के बारे में 8 अनजानी बातें